वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी। काशी के नाविक समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि गंगा में क्रूजों की संख्या और बढ़ाई गई या गैरमाझी समाज के लोगों को मोटर वोट के संचालन के लाइसेंस दिए गए तो वे आरपार की लड़ाई के लिए मजबूर होंगे। सोमवार को यह निर्णय तेलियानाला घाट पर माझी समाज की बैठक में लिया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि पूर्वजों के समय से चली आ रही व्यवस्था से छेड़छाड़ की जा रही है। गैर माझी समाज के लोग जबरन नावों का संचालन कर रहे हैं। प्रशासन ऐसे लोगों को दिए गए लाइसेंस रद्द करे अन्यथा हम व्यापक स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राकेश साहनी, सत्यनारायण साहनी, शम्भु मांझी, अजित साहनी, गोविंद साहनी, बसंत साहनी, अविनाश साहनी, मुन्ना मांझी, राकेश निषाद, दिन...