बगहा, मई 4 -- सिकटा। गोपालपुर थाने के झखरा गांव में गैरमजरूआ भूमि से अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया शेषनाथ प्रसाद कुशवाहा के दरवाजे पर रविवार को बैठक की। बैठक में प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,पूर्व मुखिया शेषनाथ प्रसाद कुशवाहा,माले नेता गुजेश्वर कुमार गुप्ता,मुखिया कलिमुल्लाह उर्फ कमरूल अंसारी, समाजसेवी रामभारद्वाज सिंह,वार्ड सदस्य असगर अली, श्याम नारायण राम व दिनेश शर्मा समेत कई ने बताया कि बिना नोटिस दिये उनके घरों को ध्वस्त कर दिया गया। इस बाबत अंचलाधिकारी प्रिया आर्याणी ने बताया कि दो बार अतिक्रमणकारियाें को नोटस दिया जा चुका है। स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...