बोकारो, अक्टूबर 7 -- बेरमो। चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्दा मौजा में इन दिनों अवैध रूप से गैरमजरूआ जमीन पर घर बनाने का काम धड़ल्ले से जारी है। जबकि झारखण्ड सरकार द्वारा गैरमजरूआ जमीन पर किसी भी प्रकार की खरीद-बिक्री और निर्माण कार्य पर पूर्ण रूप से रोक लगा हुआ है। मालूम हो कि दुग्दा उत्तरी पंचायत अंतर्गत दुग्दा मौजा के चंदुवाडीह स्टेशन रोड के किनारे खाता संख्या 236/11 व प्लॉट संख्या 602 जो गैरमजरुए खाते की जमीन है। इस जमीन पर दामोदा निवासी एवं उसके परिजन द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जबकि चंदुवाडीह गांव निवासी जागेश्वर प्रसाद महतो द्वारा चंद्रपुरा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने की गुहार लगाई है। इसके बावजूद भी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। इस बावत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी नरेश ...