बेगुसराय, मई 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की नीमा पंचायत के पक्की टोलावासियों ने नीमा पंचायत के ही एक अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नीमा पंचायत के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को एसपी को आवेदन देकर अधिकारी के खिलाफ सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर बिक्री का प्रयास करने, सरकारी जमीन की बिक्री का विरोध करने पर गरीब गुरबों को पद का दुरुपयोग कर कानूनी पचड़े में फंसाने का आरोप लगाया है। एसपी को दिये गये आवेदन में मनटून सहनी,अमरजीत सहनी, लालचंद्र राम, कालो सहनी, दिलखुश कुमार, अटेरन राम समेत 100 से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर व उंगली के निशान के चिह्न हैं। डीएम व एसपी के नाम दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि बिहार सरकार की गैरमजरूआ खास भूमि को एक राजपत्रित अधिकारी के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध ढं...