भागलपुर, फरवरी 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मोजाहिदपुर थाना में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में अभियुक्त के विरुद्ध निर्गत गैरजमानती वारंट का तामिला रिपोर्ट नहीं सौंपने पर कोर्ट ने मोजाहिदपुर थानेदार को शो-कॉज किया है। एडीजे-पांच की अदालत ने थानेदार को शो-कॉज किया है। कोर्ट ने अभियुक्त लालमोहन यादव उर्फ लल्ला के विरुद्ध 10 अक्टूबर 2023 को ही वारंट निर्गत किया था। विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज मामले में वारंट का तामिला नहीं कराया गया। कोर्ट ने वर्ष 2018 के उक्त मामले में थानेदार को छह फरवरी को ही शो-कॉज किया है पर थानेदार ने अभी तक उसका जवाब भी कोर्ट में समर्पित नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...