बागेश्वर, नवम्बर 10 -- गैरखेत-लखमारा मोटर मार्ग का कार्य पूरा नहीं होने पर पुड़कुनी, चलकाना और लखमारा के ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विभाग की उपेक्षा के चलते गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवती गड़िया के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गैरखेत से लखमारा लिंक रोड स्वीकृत हुए कई साल हो गए हैं। लोनिवि ने कार्य भी शुरू किया, लेकिन बीच में ही काम रोक दिया है। चलकाना को लखमारा तोक अति पिछड़ा क्षेत्र है। करीब 300 लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी उनकी समस्या आज तक जस की तस ...