अररिया, सितम्बर 22 -- जोकीहाट पुलिस ने पानी भरे बाल्टी में डाला, रविवार सुबह की घटना बम कमजोर, प्रथम दृष्टया डराने के उद्देश्य से रखा गया था बम: पुलिस जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी मसूरिया पंचायत के वार्ड नम्बर आठ स्थित गैरकी गांव में रविवार की सुबह चार देशी जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गयी। यह देशी बम ग्रामीण नौशाद आलम के बरामद पर लावारिश अवस्था में मिली। सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर चारो बम को कब्जे में लेकर पानी भरे बाल्टी में डालकर थाना ले आई। इसके बाद पुलिस प्रशासन व परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। आया। इधर बम मिलने की खबर सुनने के बाद से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के संबंध में नौशाद आलम ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाकर वे सो गए थे। रविवार सुबह जगे तो घर के बरामदे पर चार दे...