देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। जिले में अवैध खनन और स्टोन चिप्स परिवहन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने शनिवार देर रात में बड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई चेकिंग के दौरान चार हाइवा ट्रकों को जब्त किया गया, जिन पर अवैध तरीके से स्टोन चिप्स लदे पाए गए। खान निरीक्षक के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि जामताड़ा से देवघर की ओर अवैध रूप से स्टोन चिप्स लाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान तेज किया गया। इसी क्रम में रिखिया थाना क्षेत्र में एक, मोहनपुर थाना क्षेत्र में दो और बुढ़ाई थाना क्षेत्र में एक हाइवा को पकड़ा गया। सभी वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना को सौंप दिया गया है। बिना चालान के लाया जा रहा था स...