अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गई लगातार प्रभावी पैरवी के चलते गैरइरादतन हत्या के आरोपी समेत सात लोग दंडित किए गए। राजेसुल्तानपुर, बसखारी, इब्राहिमपुर एवं जलालपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। राजेसुल्तानपुर थाने में वर्ष-2011 में दर्ज गैरइरादतन हत्या के अपराध में फुलवरिया समडीह निवासी प्रेम उर्फ डब्लू पुत्र लालजी को किशोर न्याय बोर्ड ने आठ माह के प्रोवेशन के अलावां जेल में बिताई गई अवधि के साथ आठ हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार हुए जैतपुर थाना क्षेत्र के नत्थूपुर लौंधना निवासी मुन्ना पुत्र रामसुन्दर के जुर्म स्वीकार करने पर सीजेएम ने 10 दिवस का कारावास के साथ पांच सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया। आरोपी के विरुद्ध बसखारी थाने में वर्ष-2002 में मुकदमा दर्ज ...