अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- अम्बेडकरनगर। गैरइरादतन हत्या के आरोपी मो. अकबर पुत्र कासिम की जमानत अर्जी जिला जज ने खारिज कर दी। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर में मोहम्मद अरशद के घर पड़ोस के मोहम्मद अकबर, रूबी खातून, सईद अनवर, छोटू, मोहम्मद अरमान, अब्दुल जलाल, सोनू व छह अन्य लोगों ने लाठी-डंडा, चाकू और कैची से बीते तीन मई की सुबह हमला बोल दिया। बचाव करने पहुंचे मो. अख्तर, मो. कासिम, मो. असगर, दानिश रजा हाशमी व अहमद रजा हाशमी को चोटें आईं और इलाज के दौरान सात माई को चोटहिल मो. काशिम की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...