रामपुर, जनवरी 9 -- गैर-इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में चार लोग नामजद किए गए थे, जबकि चार अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आने पर मुकदमे में बढ़ोत्तरी की गई थी। तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पकड़े गए चारों आरोपियों पर ही 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस फरार आरोपियों को तलाश कर रही है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के धुरियाई निवासी बलवीर (64) राजमिस्त्री का काम करते थे। बलवीर का बेटा रनवीर हरियाणा के अंबाला में रहकर हलवाई का काम करता है। उसके साथ ही गांव के दो अन्य युवक भी वहां काम करते हैं। रनवीर ने बताया कि 3 नवम्बर को दोनों युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों ने उसकी पिटाई कर दी। इसकी जानकारी रनवीर ने गांव में फोन करके अपने पिता बलवीर को दी। अगले दिन 4 नवम्बर को बल...