लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- जमीन की पैमाइश को लेकर हुए विवाद में कई गयी मारपीट के एक मामले में कोर्ट ने दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। एडीजे शैलोज चन्द्रा ने चारों को चार चार वर्ष के कठोर कारावास समेत 15-15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया। एडीजीसी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जदीद पुरवा गांव के रहने वाले संतोष 23 जून 2005 को राजस्व कर्मियों से अपनी जमीन की पैमाइश करा रहे थे। तभी लंगडी पुरवा गांव के रहने वाले राजेन्द्र, टुल्लू और कुचिलहा के रहने वाले धर्मेंद्र अपने भाई गया प्रसाद के साथ पहुंचे और संतोष पर हमला कर दिया। हमले संतोष और उनका साथी राधेश्याम गम्भीर रूप से घायल हो गये। संतोष ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन ने वादी और जख्मी समेत कई ग...