अररिया, मई 28 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया-कटिहार रेलखंड पर कुसियारगांव-अररिया कोर्ट के बीच गैयारी गांव से आगे बने रेलवे फाटक को बंद करने के विभागीय निर्णय का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने डीएम को पत्र लिखकर विभाग द्वारा लिए गए निर्णय पर रोक लगाने की मांग की है। डीएम को लिखे पत्र में विधायक आबिदुर रहमान ने कहा कि रेलवे समपार संख्या केजी 42 किलोमीटर 64/ 8-7 को रोड यातायात बंद करने आदेश पारित किया गया है। जबकि उक्त समपार के बंद होने से 50 हजार की आबादी प्रभावित होगी।इस रेलवे फाटक के दोनों तरफ चंद्रदेय, हयातपुर,राजोखर कमलदाहा, बनगामा व गैयारी के लोगों का खेती योग्य भूमि है।किसान खेती के लिए रेलवे फाटक पार कर आना-जाना करते हैं। इसके बंद होने से किसानों की खेती प्रभावित होगी।यही नहीं यह ...