रामनगर, अगस्त 7 -- रामनगर। बैलपड़ाव में गैबुआ के समीप बुधवार देर रात एक कैंटर-बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को 33 वर्षीय राम बहादुर पुत्र राम प्रसाद निवासी टांडा मल्लू अपने 8 वर्षीय बेटे गुड्डू को बाइक से लेकर रतनपुर बैलपड़ाव किसी काम से गया था। देर रात लौटते समय गैबुआ के समीप उसकी बाइक की भिड़ंत एक कैंटर वाहन से हो गई। हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रामनगर सरकारी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बेटे का उपचार चल रहा है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही ह...