गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- खानपुर। करमपुर होते हुए गैबीपुर से औड़िहार जाने वाली मुख्य सड़क बारिश के चलते गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। गैबीपुर गांव के पास तेज बहाव से सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे करीब आधे मीटर गहरा और डेढ़ मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया है। यह मार्ग सैदपुर तहसील को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका उपयोग प्रतिदिन छात्र, शिक्षक, व्यापारी और मरीज समेत सैकड़ों लोग करते हैं। पीडब्ल्यूडी ने अब तक न तो बैरिकेडिंग लगाई गई है और न ही कोई चेतावनी संकेत। स्थानीय ग्रामीणों ने खुद ईंटें और झाड़ियां रखकर अस्थायी घेराबंदी की है, ताकि वाहन चालक सतर्क रहें। सड़क की यह हालत विभागीय लापरवाही को दर्शाती है। ग्रामीणों ने इस खतरनाक गड्ढे की शीघ्र मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...