मिर्जापुर, मई 31 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी से पुलिस अभिरक्षा से एक अभियुक्त के भागने की शनिवार को चर्चा रही। फिलहाल पुलिस अभियुक्त को मुचलके पर छोड़े जाने की बात कर रही है। महाराष्ट्र पुलिस मारपीट के मामले में कलना गांव से अभियुक्त को पकड़ कर चौकी पर लाई थी। गैपुरा चौकी क्षेत्र के कलना गांव निवासी एक युवक महाराष्ट्र में मारपीट के मामले में अभियुक्त था। महाराष्ट्र पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस तलाश करते हुए 29 मई को विंध्याचल के कलना गांव पहुंची। पुलिस ने कलना गांव से अभियुक्त को धर दबोचा और गैपुरा चौकी पर ले आई। चर्चा है कि 29 मई को अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से बीमारी का बहाना बनाकर भाग निकला जबकि पुलिस अभियुक्त के चौकी से भागने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है। विंध्याचल कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि...