बरेली, दिसम्बर 22 -- गैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रविवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया था। कई मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। केंद्र पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई। उन्होने निर्देश दिया कि केंद्र पर नियमित सफाई की जाए। साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति भी चेक की। रविवार को स्वास्थ्य मेले में 3200 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, पेट दर्द और सीने में जकड़न की परेशानी वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। कड़ाके की ठंड के चलते बुजुर्गों में सांस और फेफड़े से जुड़ी समस्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य मेले में बुखार के 217 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें 7 मरीजों में निमोनि...