सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दीवाली का त्योहार नज़दीक आते ही सिमडेगा के गैजेट बाजारों में रौनक लौट आई है। मोबाइल शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। स्मार्टफोन, हेडफोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बिक्री में इस बार पिछले साल की तुलना में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बाजार में सैमसंग, वीवो, ओप्पो, रियलमी, रेडमी और आईफोन जैसी कंपनियों ने अपने नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। वहीं फेस्टिव सीज़न को देखते हुए कंपनियां आकर्षक कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर और ज़ीरो कॉस्ट ईएमआई जैसी स्कीम भी दे रही हैं। दुकानदारों के अनुसार, ग्राहकों की सबसे ज़्यादा मांग 5जी और बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की है। इधर एक ओर जहां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन भारी डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को लुभा रहे हैं। वहीं ऑफलाइन स्टोर भी अ...