रुद्रपुर, अप्रैल 7 -- नानकमत्ता, सवाददाता। पुलिस ने रविवार शाम 76.5 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी स्मैक तस्कर बूटा सिंह पर एनडीपीएस समेत संगीन धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। नानकमत्ता थाने में गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है। आरोपी पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्मैक तस्करी करता था। वह स्मैक तस्कर चमकौर का पार्टनर है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि नशा तस्कर बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी हरैया, बिचई के गांव में होने की सूचना पर पुलिस ने उसके गांव की घेराबंदी की थी। रविवार शाम एसआई संजय कुमार, एएसआई कृपाल सिंह, अजीत कुमार, धनराज, बबीता, शुभम सैनी गश्त पर थे। ग्राम हरैया तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। वह जेब से पन्नी को फेंकने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 76.5 ग्राम स्मैक बर...