रांची, नवम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के हवाई नगर रोड नंबर-12 के रहने वाले आलोक पांडेय के घर का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख रुपए के ज्यादा के जेवरात समेत अन्य चीजें चुराकर फरार हो गए। वारदात को चोरों ने तीन नवंबर को उस समय अंजाम दिया, जब आलोक परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी। इस संबंध में आलोक पांडेय ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आलोक ने पुलिस को बताया कि वह तीन नवंबर की सुबह दस बजे किसी जरूरी काम से परिवार के साथ घर से बाहर निकले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...