बहराइच, दिसम्बर 20 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग स्थित कतर्नियाघाट रेंज में बर्दिया गांव में नेपाली नाले के पास एक सप्ताह से लगातार गैंडों का मूवमेंट देखा जा रहा है। गैंडे शाम होते ही किसानों के खेतों में पहुंच जा रहे हैं, जो फसलों को नष्ट कर रहे हैं। पीड़ित किसानों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय को दिया है। नेपाल के रायल बर्दिया नेशनल पार्क से गैंडे कतर्नियाघाट की ओर आ रहे हैं। उन्हें यहां की आबोहवा और घास के मैदान और पर्याप्त पानी मिल रहा है, जिससे गैंडों को कतर्नियाघाट की आबोहवा रास आ रही है। किसान शिव प्रसाद, वंशराम, रंगीलाल, सुकई, छैलू और रामदीन ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गैंडों ने 6 बीघा गेहूं की फसल चौपट कर दिया। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि संरक्षित वन क्षेत्...