हरिद्वार, सितम्बर 17 -- लालढांग, संवाददाता। मूसलाधार बारिश ने गैंडीखाता के खदरी गांव में बाढ़ जैसे हालात बना दिए। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर जल निकासी नहीं होने से पानी भर गया। इसके चलते खैरा ढाबा, देवभूमि ढाबा और कई ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। रातभर ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा। तेज बहाव में गैंडीखाता गांव को हाइवे से जोड़ने वाला मार्ग बह गया, जिससे सैकड़ों लोग मुख्य सड़क से कट गए। ग्रामीण अज्जी पोखरियाल, विनोद सिंह, हरी सिंह रावत, भीम सिंह, अमर सिंह, सबल सिंह आदि का कहना है कि एनएचएआई की लापरवाही के कारण खदरी गाँव हर साल जलभराव की समस्या झेल रहा है। जल निकासी न होने से लाखों का नुकसान हो चुका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पुलिया और नालियों का प्रबंध नहीं किया गया तो वे चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दु...