हरिद्वार, जून 11 -- गैंडीखाता क्षेत्र में बुधवार सुबह दो कारों की टक्कर में आठ माह के मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गैंडीखाता से आगे वन डिपो के सामने नजीबाबाद से कलियर जा रही कार और हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...