पीलीभीत, मार्च 20 -- गैंडा पुनर्वास योजना को लागू करने के लिए केंद्रीय टीम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कलीनगर क्षेत्र में भ्रमण किया। ग्रामीणों से संवाद कर ग्रामीणों की राय जानी। साथ ही पूछा कि गैंडा परियोजना अगर लागू की जाती है तो इससे लाभ या क्या नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों ने विस्तृत तौर पर जानकारियां भी प्राप्त कीं। तीन दिवसीय भ्रमण पर केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने आकर पहले दिन जिला मुख्यालय पर भौगोलिक स्थितियों को समझा था। दूसरे दिन टीम ने पुलिस, सिंचाई, एसएसबी, जिला गन्ना अधिकारी समेत अन्य विभागों के साथ जानकारियां लीं। इसमें सिंचाई विभाग ने कहा था कि पीटीआर में जलाशयों के इर्दगिर्द पक्की पटरी आदि है। गैंडे अगर पानी पीने नहर या जल स्त्रोत में आएंगे जाएंगे तो मुश्किल हो सकती है। इसके अलावा अन्य सभी विभागों ने गैंडा परियोजना को लेकर अ...