कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। आर्यनगर स्थित गैंजेस क्लब के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह होगा। 20 दिसंबर को पंजाबी गायक गुरुदास मान स्थापना दिवस पर अपने सुरों से धमाल मचाएंगे। यह जानकारी क्लब के चेयरमैन विजय कपूर ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 75 वर्ष पार करने वाले 40 क्लब के सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। चार हजार सदस्य वाले क्लब में रंगारंग कार्यक्रम शाम आठ बजे से देर रात तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...