देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में चल रहे युवाओं के गैंग पर पुलिस की सख्ती के बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा है। मंगलवार को शहर के हनुमान मंदिर से पूजा कर निकल रहे युवक पर गैंग संख्या 307 से जुड़े मनबढ़ों ने हमला बोल कर सिर फोड़ दिया। घायल युवक का उपचार कोतवाली पुलिस ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया। गैंग से जुड़े एक युवक के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शहर के देवरिया खास के रहने वाले अजीत सोनकर मंगलवार को सीसी रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह गए थे। गाड़ी एक दुकान के सामने खड़ा किए थे। जब वह पूजा कर लौटे और अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो गैंग संख्या 307 से जुड़े कुछ मनबढ़ युवक उनसे विवाद करने लगे और फिर उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे अजीत का सिर फट गया। इस बीच लोग आ गए और बीच बचाव किए। स...