बेगुसराय, मई 9 -- बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन के निकट बरौनी यार्ड में स्थित गैंग हॉल्ट को संवेदक द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ने का गुरुवार को कर्मियों जमकर विरोध किया। साथ ही, गैंग हॉल्ट को तोड़ने के लिए पहुंची जेसीबी मशीन को भी कर्मियों द्वारा वापस लौटाया गया। गैंगमैन मेट अमीरकन पासवान, गुलटेन यादव, दीपक कुमार, शशि कुमार, लालू कुमार, दिगंबर पासवान आदि कर्मियों ने बताया कि उक्त गैंग हॉल्ट में बीजी एक, दो वेल्डिंग टीम एक, दो व स्पेशल गैंग आदि द्वारा दोपहर का भोजन व विश्राम किया जाता है। इस बाबत गैंगमैन रेलकर्मियों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ साथ डीआरएम सोनपुर को भी लिखित आवेदन दिया है। कर्मियों ने मांग की है कि पहले गैंगमैन के लिए नवनिर्मित गैंग हॉल्ट का बंदोबस्त की जाए। तब जाकर इस गैंग हॉल्ट को क्षतिग्रस्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...