चित्रकूट, मई 11 -- चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना पुलिस ने गैंग सरगना समेत तीन शातिरों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया कि आशीष पटेल उर्फ दस्सा निवासी चितरा गोकुलपुर कोतवाली कर्वी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसका संगठित गिरोह है। वह अपने सहयोगी विनय पटेल निवासी बरौनी तीर थाना बहिल पुरवा व प्रिन्स पटेल निवासी चौखडा ददरीमाफी थाना बहिल पुरवा के साथ मिलकर अपहरण कर फिरौती न मिलने पर हत्या करने जैसी वारदातों को अंजाम देता है। इनके खिलाफ कोई गवाही देने के लिए भी तैयार नहीं होता। बताया कि गैंग में शामिल इन शातिरों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...