शामली, अक्टूबर 25 -- व्यापारियों से रंगदारी मांगने ,हत्या करने के बाद गैंगस्टर मे निरूद्ध इनामी बदमाश संजीव जीवा गैंग से जुडा था और अब छोटे मोटे अपराध करने वाले युवाओं को अपराध से जोड रहा था। जिसमे एक नाम राहुल निवासी मंगलौरा का नाम भी सामने आया है। पुलिस की माने तो गत चार अक्टूबर को जयवीर निवासी मंगलौरा की राहुल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें राहुल ने अपने पिता की हत्या का बदला लेना कबूल किया था। पुलिस जांच के दौरान साफ हुआ है कि राहुल का साथी बदमाश फैसल ही था। बीतें चार अक्टूबर की शाम को राहुल ने अपने पिता के सजायाफ्ता हत्यारे जयवीर की खेत से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल हत्या करने के बाद तीन दिन बाद पकडा गया था। जबकि साथी बदमाश का सुराग नही लगा था। झिंझाना मामले की जांच मे जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस को राहुल के सं...