मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। बिहार के मुंगेर से लाकर हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग से अवैध तमंचे खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने थार गाड़ी और नगदी बरामद की है। आरोपियों ने गैंग के लीडर से दो तमंचे खरीदे थे। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि भोपा पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग के 14 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गैंग से 6 पिस्टल, एक रिवाल्वर समेत भारी मात्रा में अवैध हथियार व नकदी बरामद की थी। गैंग लीडर फिरोज अंसारी मुंगेर अवैध हथियार लाकर अपने साथियों को देता था, जो आगे सप्लाई कर रहा था। गैंग आगामी पंचायत चुनाव में अवैध हथियारों की सप्लाई करने की प्लानिंग कर रहा था। एसपी देहात ने बताया कि गैंग लीडर फिरोज अंसारी से आरोपी सानिब निवासी मोहम्मदपुर ...