सहारनपुर, मई 5 -- कोतवाली देहात पुलिस ने चार गैंगस्टर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक अंतरराज्यीय गैंग लीडर भी है। सभी आरोपी समाज में भय फैलाकर लोगों को डराते धमकाते थे। देहात कोतवाली इंस्पेक्टर चंद्रसैन सैनी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर गैंगस्टर आरोपी मुनशेर पुत्र वकील निवासी सरकड़ी खुमार, इरफान पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी गांव सरकड़ी शेख, आजाद पुत्र रशीद निवासी खाताखेड़ी को मढ़ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं, वसीम पुत्र नसीम मोहल्ला खाताखेड़ी को छुटमलपुर से गिरफ्तार किया है। इनमें वसीम गिरोह का सरगना है। आरोपी समाज में भय फैलाकर लोगों को डराते धमकाते थे। इन पर अवैध उगाही करने का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...