बरेली, फरवरी 25 -- उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बरेली सेक्शन में ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गैंग लीटर सलीम समेत तीन पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। आरोपी पीलीभीत में पूरनपुर थाना क्षेत्र के करीमगंज का सलीम, मोहम्मद नबी और मझले उर्फ हैदर पर कार्रवाई की गई है। सलीम बरेली आकर रात को रामपुर, मिलक या धनेटा से ट्रेन में सवार होता था। पीतांबरपुर तक कहीं जगह चिन्हित करके वहीं चेन पुलिंग करके सलीम ट्रेन को रोकता था। वहां पहले से ही मझले और नबी मौजूद होते थे। वहां प्लेटफार्म नहीं होता था, इसलिए एक-दूसरे को कंधे पर बैठकार कोच खिड़कियों से बैग, चेन, मोबाइल आदि खींचते थे। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह को कड़ी मशक्कत के बाद गैंग का पता चला था। तब आरोपियों में सलीम, नबी और मझले को गिरफ्तार कर ट्रेनों में चोरी छिनैत...