फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- थाना फरिहा पुलिस ने बुधवार को गैंग लीडर अभियुक्त गोल्डी उर्फ बबलू की लाखों रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस ने गैंग लीडर गोल्डी की 2,01,28,015.35 रूपये (02 करोड़ 01 लाख 28 हजार पन्द्रह रुपये) की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है। उसके खिलाफ जसराना में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 14(1),गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्यवाही की। गैंगलीडर गोल्डी पुत्र गजाधर सिंह निवासी कोटला रोड ओझा नगर नगला करन सिंह थाना उत्तर हाल पता सुहागनगर थाना दक्षिण गिरोह बनाकर वकालात की आड़ में अपनी माँ मुन्नी देवी, अपने सगे भाई प्रकाश बाबू संग मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति के लिए धन अर्जित करने के उद्देश्य से धोखाधडी ,षड्यंत्र , हेराफेरी, छल कपट, लोगों के साथ मारपीट करके जमीनों के फर्जी बैनाम...