मऊ, नवम्बर 30 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गैंग डी-180 के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर दिव्यांशु उर्फ आशीष राय और उसके सहयोगी कृष्णानन्द राय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से मारपीट, धमकी, हत्या के प्रयास और अवैध असलहा रखने जैसे अपराधों में लिप्त थे। इनके खिलाफ वर्ष 2024 व 2025 के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें गोली मारने, घर में घुसकर हमला करने और संगठित तरीके से अपराध करने के आरोप शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक द्वारा भेजा गया गैंग चार्ट जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मऊ ने 21 नवंबर 2025 को अनुमोदित किया। पुलिस का कहना है कि गैंग की गतिविधियों से क्षेत्र में भय का माहौल था, जिसे समाप्त करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी ह...