नई दिल्ली, जुलाई 15 -- हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। गैंगरेप के आरोप में दोनों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की सोलन कोर्ट में एक बार फिर मुकदमा चलेगा। मंगलवार को सोलन के जिला एवं सत्र न्यायालय ने दुष्कर्म पीड़िता की याचिका को मंजूरी दे दी है। मामले की सुनवाई 30 जुलाई को कसौली कोर्ट में होगी। इसमें दुष्कर्म पीड़िता का पक्ष सुना जाएगा। इससे पहले पीड़ित महिला ने कसौली में केस बंद होने के बाद सोलन जिला अदालत में केस को दोबारा खोलने की की याचिका लगाई थी। उसने तर्क दिया था कि उसका पक्ष जाने बिना ही इस केस की क्लोजर रिपोर्ट दे दी गई थी। अब पीड़ित महिला केस की क्लोजर रिपोर्ट पर अपनी आप​त्ति दर्ज करवाएगी।बंद कर दिया गया था केस कसौली पुलिस ने जांच के दौरान हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ...