लखनऊ, नवम्बर 14 -- नाबालिक भी शामिल, लड़कों ने कहा-उन्हीं के कहने से आए हैं किसी के पास कोई परिचय पत्र मिला न कोई अन्य दस्तावेज लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम के जोन-3 में अतिक्रमण हटाने के नाम पर खेल सामने आया है। यहां अवैध वसूली के लिए बाहरी लोगों को लगाकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा था। इसमें गैंगमैन शामिल बताया गया। स्थानीय व्यापारियों के विरोध के बाद शुक्रवार को इसका खुलासा हुआ। गैंगमैन नाबालिग से भी बाजारों में दुकानों का सामान जब्त करवा रहा था। फिर पैसे वसूलीकर वहीं वापस उतार रहा था। पहले सामान चढ़वाते हैं, पैसे मिलते ही उतार देते शुक्रवार को गैंगमैन के साथ दिखे लड़कों ने बताया, वह सिर्फ राजेश कुमार के लिए काम करते हैं.। वही उसके लिए जोनल अधिकारी हैं। वह पहले सामान उठाते हैं, फिर पैसा मिलता है तो उतार देते हैं। लड़कों के इस बयान पर हंग...