हल्द्वानी, जनवरी 21 -- भीमताल। विकास भवन में बुधवार को पूर्व दर्जाधारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में गैंग मेटो ने साल भर रोजगार और मानदेय बढ़ाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला पंचायत पर उत्पीड़न करने व रोजगार और मानदेय से दूर करने का आरोप लगाया। राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने कहा कि महंगाई के दौर में गैंग मेटो को सालभर रोजगार न देकर तीन माह काम पर रखा जा रहा है। 500 का मानदेय देने के बजाए 350 रुपये जा रहा है। कहा कि गैंग मेटो को सालभर रोजगार और सही मानदेय नहीं दिया तो जिला पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद सीडीओ कार्यालय की प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से जिला पंचायत के अधिकारी को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर नीरज कुमार मोनू, केडी पलड़िया, खीमानंद बेलवाल, कुंदन रौतेला, पूरन भंडारी, राम किशन, उमेश शर्मा, राजेंद्र सिंह गजें...