नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- यूपी के हमीरपुर में अफसरों की लोकेशन देकर खेल करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। यहां मौरंग-गिट्टी से भरे ओवरलोड और बगैर एमएम 11 के ट्रकों की निकासी कराने वाले लोकेटर्स गैंग के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कई दिनों की जांच-पड़ताल के बाद 200 लोगों के गैंग का खुलासा करते हुए सदर कोतवाली में 24 नामजद के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अन्य की जांच चल रही है। इस कार्रवाई से लोकेटर्स में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की टीमें इनकी धरपकड़ में लगाई गई हैं। अधिकांश लोकेटर भूमिगत हो गए हैं या फिर कार्रवाई से बचने के लिए जुगत भिड़ाते घूम रहे हैं। नामजदगी में हमीरपुर के साथ-साथ कानपुर नगर और जालौन के लोकेटर्स हैं। पड़ोसी जनपद फतेहपुर में जब से एसटीएफ ने मौरंग-गिट्टी खनन में लोकेटरों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों...