देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। मोहनपुर थाना के राजासारे गांव निवासी सूरज मंडल, पिता- मेघलाल मंडल ने थाना में विक्की राउत समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिक्र है कि 6 माह पूर्व झालर गांव निवासी विक्की राउत, पिता- महेंद्र राउत, राजासारे गांव निवासी गोपाल यादव, पिता- रोहन यादव, छोटू यादव, पिता- बलवीर यादव, अजुर्णा गांव निवासी दीपू यादव ने धमकी देते हुए कहा कि गैंग में शामिल हो जाओ, नहीं तो जान से मार देगें। जानकारी घरवालों को देने पर उसके साथ रहने, इधर-उधर जाने से मना किया। जानकारी आरोपी व गैंग लीडर को होते ही सभी ने जान से मार देने के धमकी फोन पर दी। काम लगने पर निकलने के बाद पीछा करते हुए मारपीट कर दी। विक्की जमीन दलाली करने कहने लगा। यह भी जिक्र है कि आरोपी पिस्टल लेकर घूमते रहता है। एक माह पूर्व भी आरोपियों ने राजासारे मोड़ से अ...