उन्नाव, जुलाई 29 -- सफीपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सफीपुर थाना प्रभारी एसएन त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के संतखेड़ा गांव निवासी मंजीत पुत्र रामचरन रैदास का संगठित गैंग है, जो संतखेड़ा गांव के ही रहने वाले अपने गैंग के सदस्य गोविंद पुत्र पप्पू रैदास, रामजीवन पुत्र रामचंद्र रैदास, राकेश पुत्र सरजू रैदास, राजा पुत्र रामजीवन, अनुपम उर्फ अनुपेश पुत्र गुरुप्रसाद व शिवम पुत्र रामकुमार रैदास के साथ मिलकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में 9 केस दर्ज है। बताया कि गैंग का जिले में आतंक व्याप्त है। जिससे इनके विरुद्ध कोई रिपोर्ट दर्ज कराने व गवाही देने का साहस नही क...