रामपुर, मार्च 8 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर केसों में फंसाकर धन की उगाही करने के आरोप में पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि,विवेचना के दौरान आरोपों में फंसे दरोगा और सिपाही का नाम केस से हटा दिया गया है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के कमोरा गांव निवासी शाईना बेगम ने राज्य मानवा अधिकार आयोग के अध्यक्ष को एक शिकायत पत्र दिया था। जिसमें कहा था कि वह कमोरा गांव की पूर्व प्रधान और महिला अपना दल की पूर्व अध्यक्ष थीं। आरोप लगाया कि उनके गांव में एक अपराधी और दबंग किस्म का गैंग है, जो उनके परिवार और गांव के लोगों को झूठे केसों में फंसाकर रुपये लेने का कार्य करता है। कहा था कि सद्दाम ने रुपये का लालच देकर धमोरा के चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक आर के त्रिपाठी को भी रुपये का लालच देकर जोड़ लिया था। जिसम...