रामपुर, जनवरी 14 -- लूट और चोरी की घटना में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर पवन उर्फ अंबे को सोमवार को गिरफ्तार करने के बाद पटवाई पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन शराब की पेटियां बरामद की। जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसके गैंग के बारे में जानकारी जुटाई। उसकी गैंग के 12 सदस्यों के बारे में पूछताछ की गई। जिस पर सामने आया कि उसके दो भाई भी अपराध में शामिल है। दोनों मिलक थाने के हिस्ट्रीशीटर है और अलग-अलग जेलों में बंद है। जबकि,एक भाई पुलिस विभाग में है। पुलिस सभी सदस्यों समेत भाइयों के बारे जानकारी जुटाने में लग गई है। सभी पुलिस की रडार पर है। -- लघुशंका के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था भाई रामपुर। पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि पवन के साथ उसका भाई धर्मेंद्र उर्फ राहुल देव व सोम...