बागपत, मई 6 -- थाना बिनौली पुलिस ने गैंग बनाकर अपराध करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनो आरोपी सगे भाई है, और दोनो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। प्रभारी निरीक्षक बिनौली शिव दत्त ने बताया कि काफी दिनों से दोनो आरोपी गैंगेस्टर के मुकदमे मे फरार चल रहे थे। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेरठ बडौत मार्ग पर स्थित हिंडन पुल के पास से दोनो को दबोच लिया। ये सुहैल व सुहैव पुत्रगण राशिद निवासी ढोढर थाना बडौत दोनों सगे भाई है, और दोनो पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...