हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। स्मैक, चरस इंजेक्शन और मार्फिन जैसी नशीली दवाओं की सप्लाई करने के आरोप में नामजद सिद्दकी गैंग के चार लोग गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई होते ही शहर से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। हालांकि उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का पुलिस प्रयास कर रही है। वनभूलपुरा गफूर बस्ती निवासी अमन सिद्दकी वनभूलपुरा में नशे के कारोबार करने वालों का सरगना था। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में अमन के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं। जिसे पुलिस ने लंबे समय से जेल में बंद किया हुआ है। लेकिन अमन गैंग के चार अन्य पिछले कुछ समय से लगातार नशे का कारोबार कर रहे हैं। इन चारों के खिलाफ भी पुलिस ने 22 मुदकमे एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में दर्ज किए हैं। ...