नई दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने चर्चित गैंगेस्टर नीरज बवाना को एक दिन की कस्टडी बेल दी है। नीरज बवाना ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए अदालत से अंतरिम जमानत दिए जाने की गुहार लगाई थी। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। कोर्ट ने आदेश दिया है कि नीरज बवाना को सुरक्षा के साथ एक जुलाई को एक दिन की कस्टडी बेल पर छोड़ा जाए ताकि वह अपनी पत्नी से मिल कर उसका हाल जान सके। दिल्ली हाईकोर्ट से कस्टडी पैरोल दिए जाने पर नीरज बवाना के वकील सिद्धार्थ यादव ने कहा कि उनके मुवक्किल को पुलिस की निगरानी में एक दिन की अंतरिम जमानत दी गई है। नीरज बवाना की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं। वह दो हफ्ते से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले 4-5 दिनों से वह आईसीयू में हैं। इसलिए हाईकोर्ट ने नीरज बवाना को कस्टडी बेल दी है। नीरज बवाना के वकील सिद्धार्थ य...