देवरिया, नवम्बर 17 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गौ तस्करी के अपराध में वांछित एक गैंगेस्टर को कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया। सजांव गांव निवासी सन्नी देओल पुत्र अंबिका प्रसाद पशु तस्कर है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई थी। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर सनी देओल नवलपुर के आस पास है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार गैंगेस्टर को रविवार को न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...