बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- बाराबंकी। स्वाट सर्विलांस व सफदरगंज पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी व 10 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। स्वॉट सर्विलांस व सफदरगंज पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम व पता मो. हनीफ पुत्र स्व. मोहर्रम अली निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना कोठी बताया है। आरोपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था। इस पर 10 हजार रुपये ईनाम भी घोषित था। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...