सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर। अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेज दिया। जिसमें रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त संजय पुत्र रेवतीलाल व महमूदाबाद पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त मिथुन कुमार पुत्र महादेव को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं, इसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी आदि जैसे अपराधों में जनपद, सीतापुर में अभियोग पंजीकृत है। अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त संजय व मिथुन पर तीन- तीन मुकदमें दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...