आगरा, जुलाई 22 -- सोरों कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र ने बताया कि कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वांछित दस हजार रुपये के ईनामी आरोपी रामेश्वर उर्फ गुरु पुत्र रक्षपाल उर्फ ब्रजपाल निवासी आलमपुर गधेपुरा थाना सोरों को मंगलवार को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक शातिर अपराधी है, उसके विरुद्ध गोकशी, गो-तस्करी जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके गैंग के लीडर सहित दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी के व...