सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना महोली पुलिस टीम द्वारा थाना इमलिया सुल्तानपुर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मो. असलम पुत्र करीमुल्ला निवासी मोहल्ला सैय्यदबाडा कस्बा थाना खीरी जनपद लखीमपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त से मौके से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस ने जारी प्रेसनोट में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, इसके विरुद्ध पूर्व में गोवध/मारपीट आदि जैसे अपराधों में जनपद सीतापुर व खीरी में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त का चालान किया गया है। जनपद में अप...